अजनबी

सब जानकर आप इस तरह बरताब करते हें
जैसे आप कुछ नहीं जानते है
लब्ज़ो को अपना कैसे हमेशा बंद रखते है
जाने खुदा कब आप किसीसे बात करते हें
कैसे इनसान है आप, इस तरह कैसे रह्ते है
दुनिया मे हो कर भी, दुनिया में रह्ते है
आप मुझे आपने गुमसुमपन का राज बताइए
में भी बनूंगी आपकी तरह
सब कुछ जान कर अनजान बनूंगी
लब्ज़ो को हमेशा बंद रखूंगी

Comments

Popular posts from this blog

जन्मदिन

बेवफ़ा