भगवान का तोफा
आप ही हैं जो मेरे दिल को समझते हो
आप ही हो जो मेरे दर्द को समझते हो
आप ही हो जो इसकी मरहम पट्टी करते हो
आप ही हो जो मुझे हमेशा दिलासा देते हो
इस दुनिया में आप ही हो
जो मेरे दिल को अछी तरह समझते हो
भगवान ने आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है
सायद इसलिए आप मुझे अछी तरह समझते है
आपके खयाल मुझसे मिलते जुलते है
में सदा रहूंगी भगवान के पास आभारी
जिसने आप जेसा अनोखा तोफा मेरे लिये भेजा है
Comments
Post a Comment