तुमसे गुज़ारिश

दुनिया की रचना करने वाले
तुमने मेरे साथ यह क्या किया?
जिसे में ज्यादा चाहती हूँ
उनसे मुझे क्यूँ दुर ले लिया?
उनके साथ हर लम्हा गुजरना है
उनके बारे में बहुत कुछ जानना अभी बाकी है
मेरे सारे सूख को उनको दो
उनके सारे दुख को मुझे दे दो
उनकी लम्बी उमर के लोए हमेसा करती हूँ दुआ
इस दुआ को जरुर तुम पुरा करना
सुना है मेंने दुआ में बहुत है सकती
तो इन सकतिओं के साहरे मांगती हूँ इतना
सदा इन्हें अपने आंचल तले मेह्फुज़ रखना
इनको अपना बचा समझकर इनके
सारी गलतीयों को माफ करदेना

Comments

Popular posts from this blog

जन्मदिन

बेवफ़ा