आपके लिए
वो लोग धन्य है जो आपको दुनिया में लाए
वो भगवान को करती हुँ कोटी कोटी प्रणाम जिसने आपको भेजा है
मुझे नहीं मालूम था दुनिया में एसे लोग होते है
जो आपकी तरह इतनी गुमसुम होते हैं
गुमसुम हो कर भी आप अपनी
सारे बात निगाहों से जाहिर करते है
सब लोग समझ जाते हैं आपकी बातों की निगाहों से
लेकिन में नहीं समझ पाती आपकी बातों को निगाहों से
में तो छोटी सी बची हूँ मुझसे क्या सरमाना
जो भी दिल में गम या खुसी हो बेधड़क उसे कह्देना
अगर गुसे में कभी आपसे बुरा भला कहा है
तो उसे भुल जाना
हमेसा मुझे आपके साथ रखना
कभी अपने आपसे दुर मत करना
करती हूँ भगबान से यही प्रार्थना
हमेशा आपको मेह्फुज़ रखना
Comments
Post a Comment