हर पल
चाहे रहो में चांद पर
या में रहो सुरज के अंदर
चाहे रहो धरती पर
या में रहो अंबर पर
आपसे मिलने को चाहे दिल
बेकरार होगा हर पल
चाहे मुझे मिले धरती की सारी खुसियाँ
या मुझे मिले इन्द्र का आसन
फिर भी यह मन रहेगा सदा आपके पास
यह सर झुकेगा सदा आपके पास
हर पल हर घडी याद करेगा आपको
Comments
Post a Comment