मेरा सत्ता
है भगबान मेरे उपर दया करना
अपनी कृपा मुझ पर हमेसा रखना
मुझे अपनी मंज़िल तक पहुंचाना
आसमान को मुझे है छुना
सबसे आगे मुझे है बढ़ना
दुनिया को दिखलाना है
क्या अज़ुबा मुझमें है
इस अजुबे को दिखाने में
तुम्हे मेरी मदद करनी है
उम्मीद नहीं मुझे बिस्वास है
तुम मुझे राह दिखलाओगे
अपनी मंजिल तक पहुंचाऊंगे
Comments
Post a Comment