जाने क्या होगा
आज में हूँ, आज तुम हो
जाने कल में न होंगी
लेकिन तुम मुझसे यह वादा करो
तुम मुझे हमेशा याद करोगे
हर घड़ी हर पल तुम मुझको सोचोगे
हमेशा तुम मुझको याद करोगे
चाहे में पास रहो या दुर चलिजाओ
लेकिन तुम मुझको हमेशा दिल में रखोगे
Comments
Post a Comment