Posts

Showing posts from May, 2020

चाहत

हर पल हर लम्हा मे तुम हो हर ख्वाब हर सपने में तुम हो मेरे दिल दिमाग मे बसगए हो मेरे तन मन में तुम समागए हो हर एक चीज़ में तुम नज़र आते हो हर जगह में बस तुम ही तुम हो इस कदर में तुम्हे चाहने लगी हूँ अपने आप को भूलने लगी हूँ क्या करूँ इस दिल का ए खुदा तूही बता

हाले दिल

चलते चलते रास्ता कम पड गया कह्ते कह्ते ज़ुबान साथ छोड़ दिया दिल क हाल न पूछो तो बेह्तर होगा क्यूँकि दिल का बुरा हाल है तुम्हे मेने सोचा क्या था? तुम्हे मेने माना क्या था? तुम निकले क्या? मेरे प्यार का क्या य है इनाम?

सिकायत

रश्मो की वादो को कैसे भुलाए वफा से बेवफा कैसे बनगए चाहत का वादा कैसे भुलगए? सारी उमर के लिए गम दे गए कैसे तुम एसे बनगए आँखों में आँसू दे गए दिल को तोड़ के चले गए हमे मरने के लिए छोड़ गए रश्मो की वादोन को भुलाए वफा से बेवफा बनगए इतना तुमने रुलाया है आँखों में अब आँसू नहीं है रश्मो की वादोन को भुलाए वफा से बेवफा बनगए

यह क्या है

यह प्यार है बड़ा अजूबा छुप छुप के इसको सिखा फिर अनजाने मे इसको कर बैठी दिल तुम पे हार बैठी फिर भी बिस्वास है मुझको पाऊँगी में तुमको जितुंगि यह वाजी पाऊँगी में मंज़िल होगी मेरी ही जित इस प्यार की इम्तेहान में

वो कौन है

किसका है मुझको इंतज़ार किसके लिए है दिल बेकरार किसके लिए में ही गयी लाचार किसके लिए नींद खो गए मेरे किसके लिए चैन खो गए मेरे किसके लिए भुक मिट गए मेरे किसने चलाया है मुझपे एसा जादु जिसके लिए हो गई बेकाबू सुद्ध बुद्धध गवा बैठी, सबकुछ लूटा बैठी कौन है वो? कहाँ है वो? इतना मुझे तड़पा रहा है वो क्यूँ?

मेरा मेहबूब

मेहबूब एसा मिला है बचों से भी बच्चा है मेहबूब एसा मिला है चांद से भी प्यारा है मेहबूब एसा मिला है फूलों से व सुंदर है मेहबूब एसा मिला है हर चीज़ से कीमती है मेहबूब एसा मिला है जान से भी प्यार है मेहबूब मेरा एसा है हर किसीसे अलग है मेरा सबसे अपना है

तुम्हरा वजुद

तुम पास होतो लगता है संसार की सारी सकती मेरे पास है तुम दुर जाते हो लगता है जेसे धरती पैरों के निचे से खिसल जाती है तुम जो हसती तो लगता है चांद धरती पर उतर आया है तुम जो रो दो तो लगता है जैसे यह संसार मुरझा गया है तुमसे मुझे इतनी लगावब हो गया है मानो तुम बिन जिना अब सम्भब नाहीं है इस दिल में सिर्फ तुम हो इस दिल पर सिर्फ तुम्हारा अधिकार है तुम ही मेरी ताकत हो, तुम ही मेरी कमजोरी तुम ही मेरी जायदात हो, तुम ही मेरी जेवर बिन तुम्हारे मुझको नहीं है यहाँ रहना

आप का इंतेजार है

आते हो तुम जाते हो तुम जेसे कोइ हवाका झोंका हो तुम हवा की तरह आते हो हवा की तरह जाते हो सिर्फ तुम्हारे आने का एह्सास दिलाते हो अगर तुम इस तरह से आयोगे और जायोगे किसे करूँ में दिल की बात किसे सुनाऊँ अपनी कहनी?

तुम क्या हो

तुम मुझे मरते हो लेकिन कुछ नहीं कहते हो कैसे इंसान हो तुम तुम छुपकर खत लिखा करते हो लेकिन दे नहीं पाते हो कैसे इनसान हो तुम मेरे गलियों से गुजरते हो, मेरे घरको देखते हो फिर भी घर में आकर कुछ पूछते नहीं कैसे इनसान हो तुम?

साथ

मुझे संग चलना है तुम्हारे चाहे आए कितनी बाहारे मुझे साथ निभाना है तुम्हारा चाहे आए कोइ भी बला झेलूँगी हर मुशकिल को सामना करूँगी सबका लेकिन तुम्हे मेरा साथ आखिर तक निभाना होगा

तुम क्या हो?

एक परि थीं, एक सह्जादा था वह परी उस सह्जादे पर मरती थी लेकिन वह परी उस सह्जादे को कुछ कह नहीं पाती थी वह सेह्जादा भी परी कि दिल की बातों से अंजाना था वह तो एक दम भोला था, एकदम प्यारा था, सबसे न्यारा था लेकिन परी कि दिल की बातों से बिलकुल अंजाना था अबतक उनकी कहानी अधूरी है परी आजतक उस सह्जादे से अपनी दिल कि बात कह नहीं पाइ हैं वह सह्जादा भी आजतक उसे समझ नहीं पाया है अबतक यह कहानी इतनी है मुझे इंतज़ार है उस दिनका जब परी सह्जादे का मिलन होगा मेरी कहानी की अंत होगी?

तुम्हारे लिए

यह दिल धड़कता है तो सिर्फ तुम्हारे लिए इस दिल के अंदर जान है तो सिर्फ तुम्हरे लिए इस दिल के अंदर कोइ है तो सिर्फ तुम हो यह जो भी कुछ करता है तो सिर्फ तुम्हारे लिए यह दिल तुम्हारे लिए दे सकती है जान वक़्त आए तो दिल तुम्हारे लिए ले सकती है जान इस दिल में तुम इस तरह से वसगए हो जैसे सुरज वसा है गगन में इस दिल में सिर्फ तुम हो सिर्फ तुम

मलिका

खयालोन की मलिका हो तुम सपनों की रानी हो तुम इस दिल की मेहेबूबा हो तुम तुम्हारी इन नसिलि आँखों ने दिल को चुराया तुम्हारी इस मुस्कान ने मेरे निन्दो को उड़ाया है तुम्हारी इन मीठी बातों ने मुझे तुम्हारे करीब लाया है मानो तुमने मुझ पर क्या जादू कर दिया है तुम्हारे बिना यह जिवन जहनुम सा लगने लगा है तुम जलदि से खयालो से बाहर आजाओ हकीकत की दुनिया में मेरे साथ समाजाओ

तुम

तुम आज कल क्यूँ एसे हो रहे हो? तुम पहले तो एसे नहीं थे तुम आजकल क्यूँ मुझसे दुरिया बढ़ा रहे हो तुम पहले तो एसे नहीं थे तुम आजकल क्यूँ सब जानकार अंजाना बन रहे हो तुम पहले तो एसे नहीं थे सचमुच तुम आजकल बदल गए हो

चाहत दिल का

जाने जब तुम पास आते हो तब में तुम्हें कुछ कह नहीं पाती हुँ जब तुम दुर चले जाते हो तब जी चाहता है सबकुछ कह दूं लेकिन यह हो नहीं पाता है एसा क्यूँ होता है दिल में बेचेनीआ क्यूँ बढ़जाती है तुम्हे देखकर मुझे यह क्या होता है खुद मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं हैं

कसम

जो कसम खाए थे हमने तुम उसको कैसे भूल गए जो वादा किया था तुमने उसको कैसे भूल गए तुम इतने वेवफा कैसे बन गए तुम एसे कैसे हो गए तुम एसे कैसे हो गए.

इकपल

इकपल में तुमने अपना किया इकपल में मेरा दिल ले लिया इकपल में मेरे दिल में बस गए इकपल इक्पल में यह सब क्या हो गया? जाने मेरे साथ यह क्या हुआ? इकपल में मेरा जिवन बदल गया मानों धरती अम्बर एक हो गया

सपने

सपने सजाए थे कितनी अरमानो से तुझे उसको पुरा करना होगा तुझे मुझे अपने आंचल में छुपाना होगा आई हर वला को दुर करना होगा तु तो है मा, तूही समझती है मेरा दिल मुझे मेरे सपनों को पुरा करना होगा

प्राथना

कहते है भगबान दुख सुख के साथी है जब दिल से बुलाओ तब आ जाते हैं मेने तो आज तक आपको देखा नहीं फिर भी मुझे लग्ता है आप मेरे आसपास हो आप एक्बार मुझे अपनी रुप दिखा दिजिए इस मनको थोड़ी सी शांति दीजिए इतनी करती हूँ प्राथ आपसे आप इसे स्वीकार कीजिए

दिल

आप जो कह्ते हैं यह दिल सुनता है आप जो कह्ते हैं यह दिल उसे करता है यह दिल किसीकी बात नहीं सुनता है लेकिन यह सिर्फ आपकी बात सुनता है आपने कैसा जादु इस दिल पर किया है आपको न देखे एक पल भी रुक नहीं पाता है यह दिल आपको मानने लगा है

चाहत

आप पर हम मरते रहेंगे आप को चाह्ते है चाह्ते रहेंगे जब तक इस दिल मे जान है यह धरती और अम्बर है यह चंदा और तारे है यह सागर और सुरज है हम आपको चाहते रहेंगे हम आपके लिए ही जियेंगे हम आपके लिए ही मरेंगे हम आपको ही चाह्ते रहेंगे

बेकरार दिल

तुमसे मिलने को दिल बेकरार है तुम्हे कहने को यह दिल बेकरार है जाने इस दिल को क्या कहना है तुमसे जिसके लिए यह इतना बेकरार है तुम जिधर भी हो जल्दी आ जाओ इस दिल की बात सुनने के बाद चाहें लौटजाओ लेकिन अब तुम जल्दी आजाओ इस दिल को और मत सताओ

मौसम

यह समा यह मौसम कहती है क्या हमारे मिलन का हैं इसे इंतज़ार हवा कहती हैं वह चलेगी तेजसे ले ना सकेगा कोई हमको हमिसे चांद कह्ता है बनेगा घूंघट मेरा सितारे कह्ते हैं बनेंगे गबह मेरा अंबर कह्ता है बनेगा मेरा चादर सुकरगुज़ार हूँ में तुम सबका जो चाहतें हो तुम लोग हमे इतना

अनजान

तुम जानकार अनजान क्यूँ बनते हो मेरे होठों से सबकुछ जानना चाहते हो पर इस बात को में कैसे कहूँ तुमसे के मुझको प्यार है सिर्फ तुमसे में जानती हूँ तुम इसे जानते हो फिर भी मेरे होठों से जानना चाहते हो कितनी बार में कह चुकी हूँ मुझको प्यार है सिर्फ तुमसे और मुझे क्या कहना हैं अकल में घुसता नहीं है तुम ही मुझे कोइ राह बताओ सायाद उस पर चलकर में तुम्हे खुश करदूँगी तुम्हे कुछ नहीं पता यह तुम ना बोलोगे क्यूँ के मुझे पता है इसके बारे में तुम्हे सबकुछ पता है

बेकरारी

इस भिड़ में आंखें किसको ढूँड रही है इस दिल में हलचल हो रही हैं विराने में रहने को दिल चाह रहा हें जाने यह आँखे किसे ढूँड रहा है पता नहीं वह कौन है पर मुझे लगता हे वह मेरे आसपास है में जितनी बेकरार उसके लिए हूँ वह उतना बेकरार मेरे लिए है

तेरे लिए

चाहे रात हो या दिन चाहे हो भादो या सावन यह दिया तो जलेगा, जलता ही जाएगा सिर्फ तुम्हारे लिए चाहे हो रवि या सोमवार चाहे हो कोइ त्याहार यह दिया तो जलेगा जलता हि जाएगा जब तक है इन सासो मे ज़िंदगि यह सिर्फ जलता ही जाएगा

धडकन

कभी तुम जाते हो उसके साथ तो मेरा दिल धडकता है कभी तुम बात करते हो उसके साथ तोह मेरा दिल धड़कता है कभी तुम उसको देखकर हँसते हो तो मेरा दिल बेचन होता है जाने मेरे साथ यह क्या होता है यह मुझको खुद पता नहीं है फिर भी में तुमको किसीके साथ बरदाश नहीं कर पाती हूँ

तेरे बगर

जीना नहीं मरना है तेर बगर न रहना है तेरी दीवनि इस कदर बन गई हूँ तेरे बिना अब न रहना है तुहि पूजा है तुहि देबता तुहि तुहि अब सबकुछ है तुहि मेरी धडकन मैं तुहि मेरी साँसो मैं तुही मेरी अलकों मैं तुहि मेरे पलकों मैं तुहि तुहि अब मेरे जान में जाने तु कब आएगा ? मुझ को आपने साथ ले जाएगा ?

हसीनों का दीबाना

हसीनों के नखरे ज्यादा होति है जाने एसा क्यों करते है नाम पूछो तो मुस्कुराओ बह घुर घुर के तुम्को देखती है चलते है तूफां कि तरह बातें उनकि आग कि तरह निगाहों कि बार से घायल करती है कभि हसाती है कभि रुलति है फिर भि हसीनों को दिल धुड्ता है उनके लिए दिल पागल है हर नखरे को झेलता है उनके लिए दीबाना है....

सबकुछ सुना सुना

तुम्हारे बिना हर त्यहार मातम सा लगता है तुम्हारे बिना हर सुख दुख सा लगता है तुम्हारे बिना हर उजाला अंधेरा सा लगता है तुम्हारे बिना सबकुछ सुना सुना लगता है तुम्हारे बिना हर रंग बेरंग सा लगता है तुम्हारे बिना हर मिठास   जाहर सा लगता है तुम्हारे बिना सबकुछ सुना सुना लगता है