कौन चाहेगा?
तुमसे ज्यादा मुझे कौन चाहेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मुझे
प्यार करेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मुझे
समझेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मेरे
दिल को समझेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मेरे
निगाहों को पढ़ेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मेरी
तन्हाइयों को दुर करेगा?
तुमसे ज्यादा कौन मुझे
समझ पाएगा?
सायद इस जग में तुम जैसा कोइ
नहीं होगा
Comments
Post a Comment