उलझन
लब्ज़ो से कहना सको
बिन कहे रह ना सको
यह केसी उलझन मे तुमने डाला है मुझे
तुमको पाके कहना सको
तुमको देखे ना रहे सको
यह केसी उलझन में तुमने डाला है मुझे
बिन तुम्हारे कुछ न कर सको
तुमको देखे सब कुछ कर सको
यह केसी उलझन में तुमने डाला है मुझे
जाने एसा क्यूँ होता है मेरे साथ
कोई बतादे मुझे
लब्ज़ो से कहना सको
विन कहे रह ना सको
यह कैसी उलझन में तुमने डाला मुझे
Comments
Post a Comment