तुम बिन
मुझे नहीं जिना इस जग में
जहाँ तुम नहीं हो
मुझे नहीं सुननी है ऐसी बात
जिसे तुमने नहीं कही हो
मुझे नहीं खाना ऐसा खाना
जिसे तुम्हारी हातों की खुसबू न आए
मुझे नहीं सोना है वहाँ
जहाँ तुमने अपनी आँचल ना बिछाइ हो
जल्दी से आकर तुम मुझे ले लो
मुझे रहना है सिर्फ तुम्हारे पास
Comments
Post a Comment