आप बिन
हम हो गए बेकरार आपकि याद मैं
हर पल आपकी याद हमे सताति रहति हैएक एक पल आपके बिन मानो दुशबार हो जाती है
आप बिन केसे गुजारे यह दिन
मानो जिना मुशकिल हो जाता है
सोते,जागते,खेलते,हसते आपकी तसबीर दिखजाती है
उसे देखने के बाद आपकि याद आती है
आप हमे याद करे या न करे हम तो आपको पुजेंगे
आपके लिए हम आपनी जान तक बाज़ि लगाएंगे
आप बिन जिने का कोइ मतलब नहीं
अगर आप हमे आप के कबिल समझते नहीं
तो हमे जिने का कोइ अधिकार नहीं
Comments
Post a Comment