तुम्हरा बदलाव
आजकल तुम बदल गए हो
हमसे दुरिया बढ़ा रहे हो
सायद अब तुम बड़े हो गए हो
इसलिए तुम एसा कर रहे हो
चाहे तुम लाख बदलो
चाहे तुम लाख दुरिया बढाओ
मगर यह दिल हमेशा तुमको चाह्ता रहेगा
जब तक इस दिल में धडकन है
तब तक यह तुम्हे चाह्ता रहेगा
Comments
Post a Comment